Tuesday, March 25, 2025
संतकबीरनगर

आवास प्लस योजना में लाभ दिलाने के बदले धन वसूली का आरोप

संत कबीर नगर :- बेलहर ब्लाक के ग्राम पंचायत कन्हरापार के ग्रामीणों एव सदस्यों द्वारा इस समय चल रहे आवास प्लस योजना में लोगों को लाभ दिलाने के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाया है। और ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया ।ग्राम पंचायत की सदस्य शालू ,गायत्री देवी और सुदामा देवी ने बीडीओ को ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग किया है।

लोगो द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र मे लिखा है पिछले कई साल से आवास प्लस की सूची में लगातार फेर बदल किया गया है जिसमें पात्र को आपात्र तथा अपात्र को पात्र करने का खेल किया गया।

इन लोगो द्वारा बताया गया कि प्रधान द्वारा कुछ लोगो से आधार कार्ड व बैंक पास के साथ कुछ धन भी मांग किया गया था जिसे न देने पर उन्हे आपात्र कर दिया गया इस पात्र और अपात्र के खेल में टीए ने अहम भूमिका निभाई है झोपड़ी में रहने वाले का नाम गायब करके अपात्रों को पात्र कर दिया है।

इतना ही नहीं अभी भी नाम सूची से हटाने और जोडऩे का शिलशिला ब्लॉक मुख्यालय पर जोरों पर है कन्हरापार के लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में हुए किसी भी कार्यवाई में सदस्यों को शामिल नही किया गया ।प्रधान द्वारा इन सदस्यों का भी फर्जी अंगूठा और हस्ताक्षर कार्यवाई रजिस्टर पर कर दिया जाता है।स

द्वारा बीडीओ से इस पूरे मामले की जांच करने की मांग किया गया है। इस प्रकार क ई ग्राम पंचायतों के लोगों ने आवास पर आवाज उठाई परन्तु आवाज को जाचं के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इस दौरान पशुपतिनाथ राममोहन इरसाद खान फिरोज सौरभ अमरनाथ आदि लोगों शामिल थे

×