आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर को क्वारंटीन सेंटर ,बिना जांच भेजे जा रहे है मरीज - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर को क्वारंटीन सेंटर ,बिना जांच भेजे जा रहे है मरीज

 

बस्ती :- भानपुर में बने क्वारंटीन सेंटर से बिना कोरोना की जांच कराए ही कोरोना के संभावित मरीजों को छोड़ा जा रहा है। इसे लेकर वहां भर्ती कई लोगों ने आपत्ति दर्ज की है। इस संबंध में सीएमओ कार्यालय में संचालित कोरोना कंट्रोल रूम को भी शिकायतें मिल रही हैं। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन का कहना है कि क्वारंटीन किए गए किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के छोड़ा नहीं जा सकता है। सभी की जांच आवश्यक रूप से कराई जा रही है।

आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे लोगों को यहां पर क्वारंटीन किया जाता है। उनकी कोरोना जांच कराई जाती है। जांच में जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें एल-1 अस्पताल भेजा जाता है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर जाने दिया जाता है।

साऊंघाट ब्लॉक के बड़ेरिया बुजुर्ग निवासी दो लोग आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में क्वारंटीन हैं। इन लोगों ने कंट्रोल रूम को फोन कर शिकायत दर्ज कराई है कि यहां क्वारंटीन लोगों को बिना जांच के ही छोड़ा जा रहा है। उन लोगों से भी कहा जा रहा है कि वे भी घर जा सकते हैं। उन लोगों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से वे लोग बिना जांच कराए घर वापस नहीं जाना चाहते हैं।

इन लोगों ने इस बात की शिकायत सीएमओ से भी की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। कहा जा रहा है कि जांच में देरी भले हो सकती है, लेकिन बिना जांच के किसी को वहां से छोड़ा नहीं जाता है।

1
error: Content is protected !!
×