इंस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र की सक्रियता से भटक रही नाबालिक मूक बधिर बच्ची परिजनों तक पहुँची - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

इंस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र की सक्रियता से भटक रही नाबालिक मूक बधिर बच्ची परिजनों तक पहुँची

बस्ती :-  प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया शिवाकान्त मिश्र के प्रयास से एक मूक-बधिर बच्ची उम्र लगभग 12 वर्ष जो 12 सिंतबर को शाम को अपने घर से निकल गई थी भटकते हुए थाना पैकोलिया क्षेत्र में टहल रही थी। इसी दौरान वह पुलिस के नजर में आ गयी और गस्त सुपुर्दगी में लेकर थाने पर लाया गया।

भूखी प्यासी बच्ची को भोजन आदि देकर आश्वस्त किया गया तथा सोशल मीडिया पर उसका फोटो अपलोड किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई की लड़की का नाम रोशनी पुत्री प्रदीप कुमार सोनी निवासी रेडवल थाना छावनी की रहने वाली है। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया शिवाकान्त मिश्र द्वारा थाना छावनी से ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर लेकर संपर्क किया गया तथा उसका फोटोग्राफ भेजा गया।

ग्राम प्रधान वह उसकी मां के आने पर बच्ची को उनकी सुपुर्दगी में दिया गया। परिजनों से मिलकर बच्ची को अति प्रसन्नता हुई। पुलिस की इस सक्रियता को आमजन द्वारा बहुत सराहा गया।

1
error: Content is protected !!
×