उम्मीद की किरण बनकर उभरा ‘ जान है तो जहान है’ अभियान -बसन्त चौधरी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

उम्मीद की किरण बनकर उभरा ‘ जान है तो जहान है’ अभियान -बसन्त चौधरी

बस्ती :- श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा में ‘ जान है तो जहान है’ अभियान की कड़ी में मात्र 500 रूपये में हार्ट की जांच का क्रम लगातार जारी है। अभी तक 4 मरीजों में हार्ट के लक्षण पाये गये जिनका प्राथमिक उपचार से इलाज हुआ, वे अब स्वस्थ है। यह जानकारी देते हुये हास्पिटल के चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि अग्रिम जांच से जान बचायी जा सकती है।

4 मरीजों को हार्ट अटैक आने का खतरा था किन्तु जांच ने उनकी जिन्दगी बचा लिया। बताया कि ‘ जान है तो जहान है’ अभियान की कड़ी में सैकड़ो लोग अपनी जांच करा चुके हैं। हास्पिटल की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान इसलिये चलाया जा रहा है जिससे ठंड के दौरान हार्ट अटैक से होने वाली मौतों को समय रहते समुचित इलाज से बचाया जा सके।

चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि हास्पिटल का उद्देश्य न्यूनतम शुल्क में लोगों को अधिकतम और बेहतर सेवायें देना है। कुशल चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम का परिणाम है कि श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल अनेक लोगों की जान बचाने में सफल रहा है। बताया कि हास्पिटल में हार्ट के साथ ही सभी प्रकार के मरीजों के इलाज की 24 घंटे सेवा और एम्बुलेंस उपलब्ध है।

संकट की घड़ी में सेवा हमारा धर्म है। कोरोना संकट काल में भी हम विचलित नहीं हुये और अब तो  हास्पिटल में कोरोना मरीजों का जितना इलाज हुआ है उसमें शत प्रतिशत रोगी स्वस्थ हुये हैं। उन्होने पूर्वान्चल के नागरिकोें का आवाहन किया कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और उम्मीद की किरण बनकर उभर रहे ‘ जान है तो जहान है’ अभियान का हिस्सा बने।

×