एक जनपद एक उत्पाद योजना में 150 को मिला प्रशिक्षण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

एक जनपद एक उत्पाद योजना में 150 को मिला प्रशिक्षण

बस्ती :- सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शुक्रवार को रोडवेज के निकट स्थित एक मैरेज हाल में दस दिवसीय एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में समापन करते हुये प्रशिक्षण लेने वालों का हौसला बढाया। कहा कि प्रदेश सरकार ने बस्ती जनपद का चयन वुड क्राफ्ट एवं सिरका उद्योग के लिये किया है। लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार, प्रदेश, देश के लिये उदाहरण बन सके। कहा कि यूपिको संस्था लखनऊ की ओर से जो प्रशिक्षण दिया गया है उसे अपने जीवन में उतारे और कार्य को छोटे स्तर पर ही सहीं शुरू करें।

उन्होने लाभार्थियों में प्रमाण-पत्र वितरित किया।कहा कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता, लगन हो तो कुछ भी असंभव नही है। आत्म निर्भर भारत के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में अनेक कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिये।10 दिवसीय प्रशिक्षण में 32 प्रवासी श्रमिकों के साथ ही कुल 150 लोगों को प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग उदय पासवान ने विस्तार से अनेक योजनाओं की जानकारी दिया। विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल ने प्रशिक्षार्थियांें का हौसला बढाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रत्नेश मिश्र, अजय कुमार श्रीवास्तव, ओम जी पाण्डेय, राजन पाण्डेय, रघुवर प्रसाद, श्याम भवन चौधरी, राघव पाण्डेय,  धर्मराज मौर्य, दीपक नायक, चन्द्रभान चौधरी, उदयभान चौधरी आदि शामिल रहे।

2
error: Content is protected !!
×