Monday, February 17, 2025
राजनीति

एलपीजी वितरक एसोसिएशन गठित, विनोद अध्यक्ष, प्रत्यूष विक्रम महामंत्री बने

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)/ गुरूवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एलपीजी वितरक एसोसिएशन का बस्ती में गठन हुआ। जिले में कार्यरत तीनों पेट्रोलियम कंपनियों के कुल 38 वितरक इस एसोसिएशन में शामिल हुए। पहली बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें विनोद कुमार शुक्ल को अध्यक्ष व प्रत्यूष विक्रम सिंह को महामंत्री चुना गया।

एसोसिएशन सदस्यों ने रत्नाकर धुसिया, अशोक सिंह और माधव सिंह को उपाध्यक्ष व अशोक सिंह को कोषाध्यक्ष चुना। कार्यकारिणी गठन के बाद पास किए प्रस्ताव में सभी वितरकों ने कालाबाजारी पर नियंत्रण की प्रशासन से मांग किया और कहा कि एसोसिएशन इसे रोकने के लिए हर स्तर पर मदद को तैयार है। घरेलू कनेक्शन पर लिए गए सब्सिडी वाले सिलेंडर व पांच किलो के छोटे सिलेंडरों को खुले बाजार में बेचा जा रहा है। इस पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए प्रशासन से मांग की जाएगी।

आमतौर पर काला बाजारी बड़ी संख्या में पासबुक लाकर घरेलू सिलेंडर ले जाते हैं और कालाबाजारी करते हैं। बाद में पकड़े जाने पर एजेन्सी का नाम लेते हैं। प्रशासन एलपीजी वितरक को पार्टी बनाती है। अब एसोसिएशन के माध्यम से ऐसे प्रकरणों पर वितरक अपना पक्ष गंभीरता से रखेंगे।

बैठक में जगदंबा, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार यादव, जीएस चौधरी, श्रीचंद्र, संदीप मिश्र, अखंड प्रताप, रवीन्द्र सिंह, विजयंत सिंह, विधायक प्रतिनिधि केके सिंह, वीरेन्द्र चौधरी, जनार्दन यादव, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश कुमार, संजय चौधरी, मो. आशिफ, अवधेश कुमार, नवीन श्रीवास्तव, योगेन्द्र पांडेय, रमेश कुमार, शिवम, प्रदीप, रजनीश, राजीव सिंह मौजूद रहे।

×