एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग के विरोध में सएलएफ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग के विरोध में सएलएफ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती :- जनपद मेँ दलितों को मोहरा बनाकर कुछ लोगो द्वारा निहित हित साधने के उद्देश्य से अकारण लोगों को फर्जी मामलों में फसाकर उनका उत्पीडित किया जा रहा है ।इस संबंध में सवर्ण लिबरेशन फ्रंट ने सवर्णों का उत्पीडन और एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम एवं पौस्ट मंझारिया विक्रम थाना कोतवाली जनपद बस्ती के श्री कृपा शंकर त्रिपाठी पुत्र श्री चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के परिजनों को अकारण जान बू्झकर दलित उत्पीडन के फर्जी मामलों मेँ फसाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इन्हें एक मनगढन्त प्रकरण में निदषि साबित किया जा चुका है इसके बावजूद आये दिन दलित उत्पीड़न के फर्जी मामले, इस परिवार पर बनाये जा रहे है।

उन्होंने ज्ञापन दिए हुए कहा कि हमारी मांग है कि मनगढन्त फर्जी दलित उत्पीड़न के मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाया जाय।

श्री कपा शंकर त्रिपाठी के परिवार के विरूद्ध साजिश कराने वालो का पर्दफांस कराकर उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही कृपां शंकर त्रिपाठी के परिवार को जान माल का खतरा है, इनके परिवार को पे सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय।

error: Content is protected !!
×