ऑनलाइन आवेदन कर बन सकते मतदाता
बस्ती:- जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया है।
उन्होने बताया कि दिनाॅक 15 सितम्बर से 30 सितम्बर 20 तक ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में बिलोपन की कार्यवाही तथा बीएलओ एवं पर्यवेक्षको के कार्यक्षेत्र का आवंटन, तत्सम्बंधी जानकारी व स्टेशनरी आदि का वितरण किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वे करने का कार्य 01 अक्टूॅबर से 12 नवम्बर 20 तक, आनलाईन आवेदन करने की तिथि से 01 अक्टूॅबर से 05 नवम्बर 20 तक, आनलाईन प्राप्त आवेदनों की जाॅच करने की अवधि 06 नवम्बर से 12 नवम्बर 20 तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 13 नवम्बर से 05 दिसम्बर 20 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 06 दिसम्बर 20, ड्राफ्ट प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 06 दिसम्बर 20 से 12 दिसम्बर 20 तक, दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करना 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 20 तक, दावे/आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 20 तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 20 तक तथा निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 29 दिसम्बर 20 तक किया जायेंगा।