कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती :- प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों से जुडी समस्याओं को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजन शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये, सरकार के विरोध में नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल से समस्याओं के निराकरण की मांग किया।

भेजे गये ज्ञापन में धान खरीद एमएसपी पर किये जाने, धान क्रय केन्द्र तत्काल खोले जाने, गन्ना किसानों का बकाया तत्काल भुगतान किये जाने, निजी नलकूपों के लिये बिजली की कीमतों में की गयी बढोत्तरी वापस लिये जाने की मांग उठाई गयी है। जिलाध्यक्ष ने कहा सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है लेकिन गन्ने का करोड़ों रूपया दबा रखा है। उन्होने नमी के नाम पर धान का वजन कम करने की भी निंदा की है। पूर्व विधायक अंबिका सिंह, किसान नेता रामभवन शुक्ला, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय आदि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों, मजदूरों और बेरोजगारी की आवाज दबाना चाहती है। कांग्रेस हमेशा किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की आवाज रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमश्ांकर द्विवेदी, प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा भाजपा लोकतंत्र के लिये घातक है। समस्याओं का सामना न करना पड़े, विरोध में आवाजें न उठें इसके लिये दमनात्क रवैया अपनाया जा रहा है।

कांग्रेस इसे बर्दाश्त नही करेगी। प्रमुख रूप से अनिल कुमार भारती, श्रीमती लबोनी सिंह, डा. दीपेन्द्र सिंह, संदीप श्रीवास्तव, गंगा मिश्रा, सूर्यमणि पाण्डेय, प्रमोद दूबे, भूमिधर गुप्ता, आदित्य त्रिपाठी, रविन्द्र चौधरी, कर्नल ऐके सिंह, गुड्डू सोनकर, महेन्द्र श्रीवास्तव, शेर मोहम्मद, लालजीत पहलवान, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, सोमनाथ पाण्डेय, बमर बहादुर शुक्ला, सुनील सिंह, देवी प्रसाद पाण्डेय, डा. नवीन कनौजिया, रविन्द्र सिंह राजन, राहुल चौधरी, सचिन शुक्ला, सुनील चौधरी, नफीस अहमद, अतीउल्लाह सिद्धीकी, अलीम अख्तर, अनुराग पाण्डेय, गायत्री गुप्ता, शकुन्तला देवी, अभिषेक सूर्यवंशी, मो. उसमान, आदर्श पाठक, इजहार अहमद, अरूण पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, सतीश, संदीप सिंह, जय सिंह, मनोज सिंह, सुनील पाण्डेय, फैजू, जगप्रसाद तिवारी, राजबहादुर सोनी, मुमताज खां, जाकिर, शकील, बदलू, नरेश, रामकृष्ण दूबे, संतबली आदि का योगदान रहा।

error: Content is protected !!
×