किसान दिवस अब महिला किसान दिवस के रूप में मनाया जाए
बस्ती :- जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी 23 दिसंबर को किसान दिवस, महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान को ध्यान में रखते हुए महिला किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उपनिदेशक कृषि तथा उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही महिला किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा।