कोराना लक्षण वाले मरीजों को बिना डाक्टरी पर्ची के दवा ना दे मेडिकल स्टोर
मार्तण्ड मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती :- आशुतोष निरंजन तथा सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता ने संयुक्त रूप से दवा विक्रेताओं से अपील किया है कि बिना डाक्टर के लिखे कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजो को कोई दवा नही देंगे। इसी प्रकार सभी निजी अस्पताल, क्लीनिक तथा प्राईवेट डाक्टर कोरोना के लक्षणो वाले मरीज के आने पर उसे निकट्स्थ सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजेंगे। ऐसा न करने पर उनका लाइसेन्स रद्द किया जा सकता है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है तथा प्राइवेट प्रैक्टिस करने का रजिस्टेªशन समाप्त कराया जा सकता है।
पुलिस लाईन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दोनों अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना के सामान्य लक्षण सर्दी, खाॅसी, बुखार, सास फूलना, गले में खरास या दर्द के मरीज को कोरोना हो सकता है। ऐसी स्थिति में उसको समुचित इलाज की आवश्यकता होंगी। साथ ही उसकी जाॅच कराकर कोरोना का इलाज करना होगा। यह केवल एक, दो दवा खाने से ठीक नही होंगा। सम्भावना है कि ऐसे लक्षणो वाला व्यक्ति समुचित इलाज के अभाव में संक्रमण फैला सकता है तथा उसकी जान को खतरा भी हो सकता है, इसलिए सावधानी आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को हिदायत दी है कि बिना सैम्पल लिए किसी भी व्यक्ति का फार्म नही भरा जायेंगा। फर्जी सैम्पलिंग कराने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने सैम्पलिंग बढाने पर बल दिया। उन्होने समीक्षा में पाया कि गौर, दुबौलिया, कुदरहाॅ, बहादुरपुर में कोविड-19 की सैम्पलिंग पिछले 15 दिन में औसत से कम है। हर्रैया, कप्तानगंज, रूधौली में मृत्यु दर में वृद्धि हुयी है, इसलिए तीनों एमओआईसी मृतक के बारे में तथ्यात्मक आख्या सीएमओ को तीन दिन में उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी ने कन्टेनमेन्ट जोन एक्टीविटी की समीक्षा किया तथा बहादुरपुर, बनकटी, भानपुर, गौर, रूधौली में सर्विलांस बढाने का निर्देश दिया है। उन्होने कोविड-19 के पाॅजिटिव मरीजो के कान्टेक्ट टेªसिंग बढाने पर बल दिया है। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 जलज, डाॅ0 आईए अन्सारी, डाॅ0 सुषमा सिन्हा, डाॅ0 स्मृति, नवागत एसएमओ, डब्लूएचओ डाॅ0 स्नेहल परमार, सावित्री देवी, आलोक राय, सुरेन्द्र कुमार, राकेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।