कोरोना संकट काल में और बढा आयुर्वेद, होम्योपैथ का महत्व-डा. वी.के. वर्मा
बस्ती :- पटेल एस.एम. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में धन्वन्तरि दिवस संकल्पों के साथ मनाया गया।
आयुष चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि धन्वन्तरि ने मानव जीवन की पीड़ा को हरने के लिये अपने समय काल में जिस आयुर्वेद को जन्म दिया उसकी उपयोगिता सदैव बनी रहेगी। कोरोना संकट काल में आयुर्वेद और होम्योपैथ अनेक गरीबों का जीवन बचाने में सफल रहा।
धन्वन्तरि दिवस पर सीएमओ डा. ए.के. गुप्ता को चिकित्सा रत्न सम्मान
इसी कड़ी में धन्वन्तरि दिवस के अवसर पर पटेल एस.एम. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता को प्रशासनिक चिकित्सा रत्न से सम्मानित किया। डा. ए.के. गुप्ता ने कहा कि धन्वन्तरि ने आयुर्वेद की नींव रखी। आज यह विधा तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
निदेशक डॉ आलोक रंजन ने कहा भगवान धन्वन्तरि आयुर्वेद जगत् के प्रणेता तथा वैद्यक शास्त्र के देवता माने जाते हैं। भारतीय पौराणिक दृष्टि से ‘धनतेरस’ को स्वास्थ्य के देवता धन्वन्तरि का दिवस माना जाता है। धन्वन्तरि आरोग्य, सेहत, आयु और तेज के आराध्य देवता हैं। धनतेरस के दिन उनसे प्रार्थना की जाती है कि वे समस्त जगत् को निरोग कर मानव समाज को दीर्घायु प्रदान करें।
कार्यक्रम में डॉ. आर. एन. चौधरी, प्राचार्य डा. मनोज मिश्र, प्राचार्य डा. अरविंद प्रकाश गौंड, लालचंद यादव, वीरेंद्र कुमार, अंकुर पांडेय, सत्यप्रकाश चौधरी, धुव चंद्र वर्मा, रितेश चौधरी, मनीष कुमार चौधरी, उत्कर्ष दूबे तथा पैरामेडिकल कालेज के छात्र, छात्राओं सहित अन्य लोग शामिल हुए।