कौशल विकास प्रचार प्रसार वाहन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कौशल विकास प्रचार प्रसार वाहन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बस्ती :- जनपद में कौशल विकास मिशन के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी मोबाइल वैन को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्टेªट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर मिशन के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने बताया कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से जिले में युवाओं को स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये गये हंै। जनजागरूकता अभियान में इस एलईडी वैन की उपयोगिता सफल होंगी।

कौशल विकास मिशन के तरफ से नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। आयोजन में सोशल डिस्टेन्सिंग का भी अनुपालन किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त श्रम विनय कुमार दूबे, उपायुक्त उद्योग उदय पासवान, सहायक निदेशक सेवा योजन टीडी वर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई पीके श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य पालीटेक्निक गुलाब चन्द्र पाटिल, प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक चन्द्रवीर सिंह उपस्थित रहे।

1
error: Content is protected !!
×