क्षय रोग खोजो अभियान 2 जनवरी से चल रहा है
बस्ती :- प्रधानमंत्री महोदय के अति महत्वाकांक्षी योजना 2025 तक टीबी मुक्त भारत के टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान 02 जनवरी से बस्ती जनपद में चल रहा है, जिसका मॉनिटरिंग आज विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार एनटीईपी उ.प्र. डा. पी.एस.प्रीती ने टीबी यूनिट विक्रमजोत के छावनी गांव में, हर्रैया ब्लॉक के थाना खास गांव में एवं कप्तानगंज के बैहार, ओझागंज गांव में जाकर टीम मेम्बरों के कार्यो एवं स्क्रीनिंग को देखते हुए घरों पर भ्रमण कर टैलीसीट के माध्यम से जांच की तथा सभी के कार्यों को देखकर बहुत संतुष्ट होकर सभी के कार्यों की प्रसंशा की।
विक्रमजोत में प्रयोगशाला कक्ष तथा चिकित्साधिकारी डा अतुल सिंह, एलटी विक्रम कुमार से मिलकर एवं हर्रैया में चिकित्साधिकारी एमओटीसी डा अभय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपचार सहायक राहुल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक दुर्गेश कुमार उपाध्याय के साथ बैठकर टीबी रोगी खोज अभियान के कार्यों की समीक्षा की एवं कप्तानगंज में प्रयोगशाला कक्ष की निरीक्षण की। इस दौरान उप जिला क्षयरोग अधिकारी डा रवीन्द्र वर्मा, विक्रमजोत अधीक्षक डा आसिफ फारूकी, कप्तानगंज अधीक्षक डा एम के चौधरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपचार सहायक डा भूखण्ड प्रताप चौरसिया, अमित कुमार, राहुल श्रीवास्तव, दुर्गेश उपाध्याय, सुपरवाइजर उदय प्रताप शुक्ल, एलटी कप्तानगंज बच्चू लाल, टीम सदस्य मीना, आरती, सरिता, शैलेन्द्री श्रीवास्तव, कालिन्दी श्रीवास्तव, साधना सिंह, सहित अन्य लोग अभियान में उपस्थित रहे।