सपा विधायक ने किया आत्मसमर्पण,आत्महत्या के लिए उकसाने का था आरोप
भदोही । समाजवादी पाटी के विधायक जाहिद बेग ने भदोही सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उन पर बच्चों से काम कराने का आरोप लगा। उनके घर से एक नाबालिग लड़की का शव मिला था। जाहिद बेग पर आरोप है कि उन्होंने उस लड़की से जबरदस्ती उसकी मर्जी के खिलाफ अपने घर में हेल्पर का काम कराया, जिसके बाद अपने हालातों से परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली।
इस मामले में जाहिद के बेटे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन बीबी के साथ सपा विधायक जाहिद फरार चल रहे थे । जाहिद के सरेंडर करने के बाद अभी उनकी बीबी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आपको बता दे की 09 सितंबर को भदोही थाना क्षेत्र के मलिकाना कस्बे में विधायक के घर में नाबालिग लड़की का शव मिला था। यह लड़की विधायक के आवास पर बहुत समय से नौकरी कर रही थी।उसकी लाश घर के ऊपरी मंजिल पर कमरे में 8 सितंबर को फंदे से लटकती हुई मिली थी।
विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत पुलिस मामला पहले ही दर्ज कर लिया गया था और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही थी।
एक और 15 साल की लड़की कर रही थी नौकरी
जांच के दौरान पता चला कि 15 साल की एक और नाबालिग लड़की पिछले दो सालों से विधायक के घर पर हेल्पर के रूप में काम कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह के निर्देश पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने 10 सितंबर को उसे बचाया। उसे भदोही में बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर राजकीय बाल गृह प्रयागराज भेज दिया गया।