गन्ना मंत्री ने किया मूंडरवा चीनी मिल में तैयारियों का जायजा,कल मुख्यमंत्री आएंगे - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

गन्ना मंत्री ने किया मूंडरवा चीनी मिल में तैयारियों का जायजा,कल मुख्यमंत्री आएंगे

बस्ती :- प्रदेश के गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सुरेश सिंह राणा ने मुंडेरवा चीनी मिल पहुंचकर 09 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सल्फरलेस चीनी बनाने के प्लांट, हेलीपैड तथा जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाए।

उन्होंने कहा कि नवंबर 2019 में मुंडेरवा चीनी मिल का उद्घाटन करते समय मा0 मुख्यमंत्री जी ने सल्फरलेस चीनी उत्पादन के बारे में घोषणा किया था, जिसके तहत रिकॉर्ड समय में प्लांट स्थापित कर दिया गया है। सल्फरलेस चीनी गुणवत्तापूर्ण होती है और इससे किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान में भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि सरकारी चीनी मिल में शासन से प्राप्त वित्तीय सहायता के द्वारा सल्फर लेस प्लांट की स्थापना की गई है।

निरीक्षण के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चैधरी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, रवि सोनकर, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, महेश शुक्ला, चीनी मिल के अधिकारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×