गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर हुआ फल और मस्क वितरण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर हुआ फल और मस्क वितरण

बस्ती :- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 56 वें और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं सांसद हरीश द्विवेदी के 47 वें जन्म दिन पर भाजपा मोदी विचार मंच के क्षेत्रीय महामंत्री गोरक्ष प्रान्त सच्चिदानन्द पाण्डेय के संयोजन में गुरूवार को सिविल लाइन तिराहा स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर गरीबों में मास्क, फल, मिष्ठान आदि का वितरण किया गया।सच्चिदानन्द पाण्डेय ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जहां आतंकवाद पर नियंत्रण हुआ, धारा 370 समाप्त हुआ वहीं अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। उनसे देश और पार्टी को बहुत अपेक्षायें हैं। कहा कि सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में विकास और जन संवाद का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

गरीबों में मास्क, फल, मिष्ठान वितरण में मुख्य रूप से गजेन्द्र सिंह, प्रशान्त सोनकर, प्रदीप तिवारी, राधेरमन तिवारी, अंकित, रीतेश पाल, दिनेश श्रीवास्तव, करूणाकर जायसवाल, निरंकार उपाध्याय, ललित आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×