घरेलू और यौन उत्पीडन संबंधी मामलों में निष्पक्ष कार्यवाही करे पुलिस - प्रभारी मंत्री - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

घरेलू और यौन उत्पीडन संबंधी मामलों में निष्पक्ष कार्यवाही करे पुलिस – प्रभारी मंत्री

बस्ती :-   प्रदेशके ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह” ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपराधों पर नियंत्रण करें,गश्त बढाये तथा आमजनता से मित्र पुलिस की तरह व्यवहार करें। वे आयुक्त सभागार में आयोजित कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियो के सुझावों को गम्भीरता से सुनें तथा नियमानुसार कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध नियंत्रण में सतर्कता बरते। घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न तथा छेड़-छाड़ के मामलों में निष्पक्ष होकर कार्यवाही करें। घटना होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष मौके पर अवश्य पहुँचे। बड़े घटनाओं में पुलिस अधीक्षक भी मौका मुआयना करें।

उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं से निपटने के मामले में वर्तमान सरकार काफी संवेदनशील है। किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पाये जाने पर दोषी अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक मामले में एफआईआर दर्ज करें। दहेज एवं बलात्कार के मामलों में यह सुनिश्चित करे कि न्याय हो परन्तु पीडित परिवार द्वारा दूसरे पक्ष का उत्पीड़न भी न किया जा रहा हो।

उन्होंने कहा कि गलत मुकदमे न लिखे जाय और न ही निर्दोष व्यक्तियों को शामिल किया जाय।उन्होंने कहा कि हत्या एवं रेप जैसी बड़ी घटनाओं के मामलों में मेडिकल रिपोर्ट के अलावा फोरेन्सिंक रिपोर्ट भी प्राप्त की जाय। पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत लगाने वाले डाक्टरों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के लिए उन्होने निर्देश दिया है।

प्रभारी मंत्री ने तीन पुलिस कर्मियों के विरूद्ध चल रही जाँच को दो दिन में पूरा करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी स्तर पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। ये पहली सरकार है जिसने भ्रष्टाचार के मामले में दो वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही किया है।

बैठक में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी,संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने विभागीय कार्यो में सुधार के लिए सुझाव दिये। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 11 गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए रू0 1.69 करोड़ जब्त किया गया है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाने में टापटेन अपराधियों की सूची तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। 202 मामलों में आर्मस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। एनडीपीएस के अन्तर्गत 138 मुकदमें दर्ज किए गये है। इसमें सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 1300 लीटर स्प्रिट तथा 08 किलो गांजा बरामद किया गया।

बैठक में जिलाधिकरी आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह, सभी एसडीएम,सीओ तथा थानाध्यक्ष, मनीष शुक्ला तथा पवन कसौधन भी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
×