चौरीचौरा शताब्दी वर्ष समारोहपूर्वक मनाये जाने के लिए जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बस्ती 02 फरवरी 2021 (संवाददाता)/ :- चौरीचौरा शताब्दी वर्ष समारोहपूर्वक मनाये जाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अपर जिलाधिकारी तथा क्षेेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी विभागों में चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव का लोगों (प्रतीक चिन्ह) लगाकर ही पत्राचार किया जाय। इसके अलावा शासकीय स्टेशनरी/लेटरपैड/स्मृति चिन्ह तथा अन्य प्रकाशन कार्य में लोगो लगाया जाय।
उन्होने कहा कि 04 फरवरी को ग्रामों से प्रभात फेरी निकाल कर शहीद स्थल तक जाय तथा सभा करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेे। 04 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मा0 प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जायेंगा। इसका सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाय। पुलिस द्वारा शहीद स्मारको पर पुलिस बैण्ड द्वारा सलामी दी जाय और राष्ट्रधुन बजाया जाय।
उन्होने निर्देश दिया है कि शहीद स्थलों को दीप जलाकर रोशन किया जाय। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होने कहा कि स्वदेशी के अन्तर्गत खादी के व्यापक प्रचार-प्रसार, लोकल फार वोकल की भावना से स्वदेशी को प्रोत्साहित किया जाय। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश एंव स्वावलम्बन की भावना से ओडीओपी में विशेष कार्य करने वाले उद्यमियों, बुनकरों, महिला स्वयं सहायता समूहो, शील्पकारों आदि को सम्मानित किया जाय। उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषको एंव पशुपालको को भी सम्मानित किया जाय। स्वच्छता के लिए श्रमदान, स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाय। स्कूल-कालेज में राष्ट्रभक्ति की भावना से स्वतंत्रता संग्राम पर लेखन, गायन की प्रतियोगिता आयोजित की जाय, वास्तविक लेखन कराया जाय।