बांग्लादेश में हिन्दुओं के पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश में हिन्दुओं के पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
बस्ती । बुधवार को बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों ने लाल बहादुर शास्त्री चौक झंडा चौराहे से कंपनी बाग तहसील गेट से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद किए जाएं इस अमानवीय अत्याचार को हिंदू समाज के लोग कदापि स्वीकार नहीं करेंगे। पीड़ित हिंदू, जैन , बौद्ध, सिक्ख एवं अन्य अल्पसंख्यक परिवारो के उनके व्यवसाय और धार्मिक स्थलों, की सुरक्षा की जाए। बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर बर्बरतापूर्वक व्यवहार हो रहे हैं, हत्या लूट आगजनी और महिलाओं से बलात्कार, लूट, जबरन धर्मांतरण इत्यादि अमानवीय अत्याचार से बांग्लादेश का अल्पसंख्यक समुदाय पीड़ित है।
कहा गया कि बांग्लादेश में हो रहे हैं इस वीभत्स अत्याचार पर वहां की सरकार मूकदर्शक बनी है और किसी भी प्रकार से अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए कोई प्रयास नहीं किया रहा है। इस्कॉन मंदिर के पूज्य महंत सन्यासी चिन्मय कृष्णदास जी को वहां की सरकार द्वारा जेल भेजना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश में रोष है, विभिन्न मीडिया श्रोतों से जानकारी हुई कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न अभी भी जारी है। अतः भारत सरकार से भी अपील की गई है कि वह बांग्लादेश सरकार से अविलम्ब हिन्दुओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में कठोर से कठोर कदम उठाए।
बांग्लादेशी हिंदुओं के सम्मान में बस्ती के विभिन्न हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गायत्री परिवार, आर्य समाज, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,संस्कार भारती, सनातन धर्म संस्था ,सेवा भारती ,रामकृष्ण मिशन,दुर्गा वाहिनी, अधिवक्ता परिषद, चित्रांश क्लब सहित भारी संख्या में संगठनों के लोग तथा समाज के असंख्य लोगों ने रैली में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया।
अधिकांश हिंदू संगठन के लोग हाथों में भगवा पताका ,हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन के द्वारा अपना आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दिया कि यदि हिंदुओं पर उत्पीड़न बंद ना हुआ तो बांग्लादेश को भारी परिणाम भुगतने होंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बुद्धि शुद्धि यज्ञ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिनेश राम (विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष) रहे।
मंच पर उपस्थित लोगों में स्वामी चिन्मयानंद दास (महाराज कटरा कुटीर अयोध्या), कैलाश दुबे (प्रबंधक इंडियन पब्लिक स्कूल), ओमप्रकाश आर्य (जिला प्रभारी आर्य समाज), हर्षदीप (गुरुद्वारा ग्रंथि कमेटी कंपनी बाग), प्रभु प्रीत (गांधीनगर गुरुद्वारा कमेटी प्रधान प्रमुख), योगीता, बाबा लाल दास (महंत कबीरमठ मूड़घाट बस्ती), राम प्रसाद तिवारी (गायत्री परिवार बस्ती) शगुन सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया। अंत में वरिष्ठ समाजसेवी आशीष ने सहयोग के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।