जल्द फहराएगा शास्त्री चौक पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज
बस्ती :- (संवाददाता)/ लाल बहादुर शास्त्री चौक पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने की तैयारियां चल रही है। इसकी मांग सोशल क्लब के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं संयोजक अनिल कुमार पाण्डेय ने किया था। शुक्रवार को क्लब जिलाध्यक्ष ऋतुराज सिंह के संयोजन में पदाधिकारियों, सदस्यों ने विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने की मांग स्वीकार करने और बजट आवंटित करने पर सांसद एवं क्लब संरक्षक हरीश द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उनके तेलियाजोत स्थित आवास पर अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार व्यक्त किया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अति शीघ्र विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगा जिससे जन मानस को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिले। संस्थापक उमेश श्रीवास्तव और संरक्षक सन्तोष सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से यह जनपद के लिये गौरव का क्षण होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक गौड़, अमर सोनी, रमेश गुप्ता, अखण्ड पाल आदि शामिल रहे।