Saturday, March 15, 2025
बस्ती

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्टेट स्थित संयुक्त कार्यालय,नजारत, भूमि अध्याप्ति अधिकारी,भूलेख कार्यालय का किया निरीक्षण

बस्ती :-  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज प्रातः 10.00 बजे कलेक्टेट स्थित संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूमि अध्याप्ति अधिकारी, भूलेख कार्यालय का निरीक्षण किया। संयुक्त कार्यालय में कुल 65 में से केवल 01 कर्मचारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये। नजारत सदर में 02 चपरासी दुर्गा प्रसाद एवं जगदीश प्रसाद अनुपस्थित पाये गये। विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय में राम सुरेश चपरासी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का 01 दिन का वेतन वाधित करते हुए अनुपस्थिति के विषय में 03 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। 

           जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा सहायक पतिराम को निर्देश दिया कि शासनादेश, परिषदादेश तथा स्थानीय आदेश की अलग-अलग गार्ड फाईल बनाये। बजट रजिस्टर का अवलोकन करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मदों के बजट के सापेक्ष व्यय का रीकन्सिलेशन कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आपदा के निमित्त आवश्यक धनराशि की मांग शासन से की जाय। 

         जिलाधिकारी ने शस्त्र अनुभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि आयुध पंजिका एक निर्धारित प्रारूप पर थानेवार बनाया गया है तथा प्रपत्र 03 पर लाईसेंस अंकित किए गये है। जिलाधिकारी ने थाना कोतवाली एवं थाना हर्रैया के शस्त्र पंजिका का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय एडीएम रमेश चन्द्र, अपर एसडीएम सुखवीर सिंह उपस्थित रहें।

1
×