बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) कल दिनांक 12 फ़रवरी 2021 को जिला अस्पताल बस्ती में पहली बार आयुष्मान योजना के तहत सम्पूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपण (Total Hip Replacement) सफलतापूर्वक डॉक्टर डी के गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कुल्हा प्रत्यारोपण करने वाली टीम में डॉ डी के गुप्ता ,डॉ राम चन्द्र,डॉ अवधेश चौबे,ओमकार वर्मा स्टाफ नर्स,व त्रिभुवन ओटी सहायक और समस्त ओटी स्टाफ ने कार्य किया।
जिला अस्पताल की मुख्य अधीक्षक ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि इतने जटिल व बड़े आपरेशन अभी तक प्राइवेट अस्पतालों में ही संभव थे,वे आपरेशन हमारे जिला अस्पताल के डॉ डी के गुप्ता और उनकी टीम द्वारा आयुष्मान योजना के तहत पुर्णतः निःशुल्क होना संभव हो सका।
ओटी इंचार्ज सिस्टर उषा पाल, और उनकी सहयोगी संध्या सिस्टर, परमात्मा चौधरी ने भी हर्ष व्यक करते हुए कहा कि उन्हें भी नया व बड़ा काम करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है।
मरीज़ सीमा पत्नी राम सुन्दर निवासी हल्लौर, डुमरियागंज ने बताया कि वो लगभग सात सालों से बाये कूल्हे के दर्द से परेशान थीं, भला हो प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का जिसकी वजह से उसका ऑपेरशन निःशुल्क होना संभव हो सका,प्राइवेट में तो लाखों रुपये लग रहा था।
सीमा के पति ने बताया कि उसे अस्पताल के सभी कर्मचारियों का उचित सहयोग मिला, जिसके लिए वो सबको दिल से धन्यवाद देता है।