जिला अस्पताल पहुचे समाजसेवी डॉक्टर उदय चतुर्वेदी,पीड़ित परिजनों से की मुलाकात - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जिला अस्पताल पहुचे समाजसेवी डॉक्टर उदय चतुर्वेदी,पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

संतकबीरनगर- :- एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉक्टर उदय अपने लोगो के बीच हर सुख दुख में सरीख होते है लगातार लोगो की मदद करते नजर आते है आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी जिला अस्पताल पहुच गए अस्पताल पहुच डॉक्टर उदय ने पीड़ित युवक से से मुलाकात करते हुए हौसला बढ़ाया वही आर्थिक मदद करते हुए पीड़ित युवक को ऐसा कृत्य ना करने की हिदायत दी।अपने बीच डॉक्टर उदय को पाकर पीड़ित युवक आखो में आशू आ गया ।मामला संतकबीरनगर जिले के विश्वनाथपुर गाव का है जहाँ का युवक परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था ।परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जब इसकी जानकारी समाजसेवी डॉक्टर उदय को लगी तो वह अपना सब काम छोड़ते हुए अपने काफिले के साथ जिला अस्पताल पहुच गए पीड़ित युवक से मुलाकात करते हुए युवक का हौसला बढ़ाया और आर्थिक मदद करते हुए ऐसा कृत्य ना करने की हिदायत दी।डॉक्टर उदय को अपने बीच पाकर युवक के आखो से आशु छलक उठा पीड़ित ने डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को भरोसा दिया कि आगे से ऐसा काम वह नही करेगा।इस दौरान समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भी परिजनों डाट फटकार लगाते हुए युवक की मदद करने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान रविन्द्र यादव,नितेश द्विवेदी,विनोद यादव ,सचिव पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×