जिला उद्योग बंधु समिति की कलेक्ट्रेट में हुई बैठक
बस्ती :- 25 जनवरी 2021 सू०वि०, जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्टेट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने बताया कि अभी तक उद्योग आधार रजिस्टेशन की संख्या 705 है। जनपद में औद्योगिक ईकाइयों की संख्या 5181 है। उन्होने बताया कि जनपद पहले औद्योगिक ईकाइयो के कार्य की प्रगति की समीक्षा मंे सातवीं रैंक पर था परन्तु अब जनपद पाॅचवीं रैंक में आ गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक द्वारा लम्बित ऋण आवेदन पत्रों को समय से न निस्तारित करने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा एलडीएम को निर्देश दिया कि जनपद में वित्तीय लक्ष्य 15 दिन के अन्दर पूरा कराये। पीएम स्वरोजगार योजना में दी जा रही टेªनिंग भी समय से पूरा कराये। सीडीओ ने खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देश दिया है कि 15 फरवरी तक अपने स्तर से चल रही टेªनिंग प्रक्रिया को पूरा कराकर अवगत कराये।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग ने किया। इसमें औद्योगिक ईकाइयों से चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव हरिशंचन्द्र शुक्ल तथा जिला स्तरीय उद्यमी, एसके सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।