जिला खनिज न्यास की धनराशि से क्षतिग्रस्त स्वास्थ्य उप केंद्रों की होगी मरम्मत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जिला खनिज न्यास की धनराशि से क्षतिग्रस्त स्वास्थ्य उप केंद्रों की होगी मरम्मत

बस्ती :- (सू वी ) जिला खनिज न्यास की धनराशि से कुदरहा, दुबौलिया एवं विक्रमजोत के अंतर्गत क्षतिग्रस्त स्वास्थ्य उप केंद्रों की मरम्मत कराई जाएगी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में क्षतिग्रस्त उपकेंद्र का आगणन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र सीधे जनता के हितों से जुड़े हुए हैं। इसलिए इनका ठीक कराया जाना जनहित में है। इस कार्य को प्राथमिकता पर कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि खनन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय भवनों की मरम्मत कराए जाने की व्यवस्था खनन न्यास निधि की धनराशि से की जाती है। इसके पूर्व बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अवस्थापना संबंधी सुविधाओं की वृद्धि के लिए कुल रुपया 10590800 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए रुपया 4868101 तीन किश्तों में दिया गया था। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि कार्य पूर्ण होने का उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

उन्होने बताया कि अन्य प्राथमिकता कार्य के अंतर्गत हर्रैया तहसील में खनन प्रभावित क्षेत्रों में रुपया 1538225 की लागत से 65 तथा तहसील सदर में रुपया 3508120 की लागत से 134 सोलर लाइट लगवाई गई है। बैठक का संचालन खनन अधिकारी प्रशांत कुमार ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम अभय कुमार मिश्र, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, डीपीआरओ विनय कुमार, सीओ गिरीश सिंह एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

×