जिसने जन्म लिया है वर्मा उसे एक दिन मारना होगा - वीके वर्मा की कलम से - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जिसने जन्म लिया है वर्मा उसे एक दिन मारना होगा – वीके वर्मा की कलम से

कवि और चिकित्सक डॉ वी के वर्मा  द्वारा लिखित

******************************************

जिसने जन्म लिया है “वर्मा”
उसे एक दिन मरना है।
भांति – भांति के परिवर्तन से,
हमें तनिक ना डरना है।

जो खिलता है फूल चमन में,
उसे कभी मुरझाना है।
सुबह निकलता है जो सूरज,
शाम उसे ढल जाना है।

होता है उत्थान अगर तो,
पतन सुनिश्चित होता है।
जो अपने घमंड में हंसता,
वही एक दिन रोता है।

कोरोना का आज उदय है,
पर कल होगा इसका नाश।
पतझड़ के ही बाद यहां पर,
आएगा “वर्मा” मधुमास।

2-

आर्सेनिक एल्बम तीस का,
करिए इस्तेमाल।
कोरोना से रहेंगे,
नहीं आप बेहाल।

एंटीजन टू नेट औ आर टी पी सी आर,
यह ही सचमुच जांच का है “वर्मा” औजार।

होम्योपैथी दवा से “वर्मा”,
करो कोरोना का उपचार।
बनी रहे शारीरिक दूरी,
करो हृदय से दूर विकार।

होम्योपैथी पद्धति से ही,
“वर्मा” रहो सदा निरोग।
अब जीने की कला सीख लो,
करो निरंतर प्रातः योग।

1
error: Content is protected !!
×