डीपीआरओ के निलंबन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने दिया धरना - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

डीपीआरओ के निलंबन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने दिया धरना

बस्ती :-  उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में लोहिया मार्केट स्थित षिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में  सफाई कर्मियोें के अकारण उत्पीड़न, निलम्बन की कार्रवाई, धन उगाही रोके जाने आदि सवालों को लेकर आगामी 16 दिसम्बर को प्रस्तावित धरना प्रदर्षन की रूप रेखा पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संकट काल और प्रदेष में हड़ताल पर रोक, एस्मा लागू होने की स्थितियों से सफाई कर्मचारी परिचित है, इन्ही परिस्थितियों को देखते हुये विवषता में धरना आयोजित है क्योंकि सफाई कर्मचारियों के उत्पीड़न की हद पार हो गई है।

यदि जिला पंचायत राज अधिकारी  अकारण निलम्बित सफाई कर्मचारियों को 15 दिसम्बर से पूर्व बहाल कर संघ की अन्य मांगोें पर निर्णय ले तो धरने के स्वरूप परिवर्तन पर संघ सहमत हो सकता है। कहा कि सफाईकर्मी से आखिर ग्राम पंचायत के विकास कार्यो का हिसाब किस  आधार पर मांगा जा रहा है जबकि इस क्षेत्र में उन्हें कोई  अधिकार ही नहीं है। बिना कारण बताओ नोटिस दिये मनमाने ढंग से सफाई कर्मियों के निलम्बन की कार्यवाही से वे आहत है, ऐसे में जिला पंचायत राज अधिकारी को ही निर्णय लेना होगा अन्यथा की स्थिति में जिले भर से सफाईकर्मी धरने में हिस्सा लेंगे।

धरना स्थल पर मास्क, सेनेटाइजर एवं कोरोना से बचाव के नियमों का पूरा पालन किया जायेगा।
बैठक में राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री षिवषंकर कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री वेद प्रकाश मिश्र, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, महामंत्री सोमईराम आजाद आदि ने एक स्वर से कहा कि उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो धरने को सभी कर्मचारी संगठन समर्थन देकर आर-पार के संघर्ष की घोषणा करेंगे। बैठक में महेश कुमार, जय प्रकाश यादव, रामानन्द, मुंशीलाल, धीरेन्द्र यादव, मंजू देवी, भरत राम, जंग बहादुर, राघव प्रसाद, लालजी निषाद, प्रदीप कुमार, शिव कुमार यादव, कुदरत अली, राममिलन, अनिल श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, बजरंगी, मायाराम, तुलसीराम, असलम अंसारी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×