डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए स्वछता अभियान चलाने का दिया गया निर्देश

बस्ती:- डेंगू, चिकुनगुनिया से बचाव के लिए घर-घर सर्वे का कार्य जिले के प्रत्येक आशा द्वारा किया जायेंगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि आशा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगीं, ताकि लोगों का इस बीमारी से बचाव हो सके।
उन्होने कहा कि सितम्बर, अक्टूॅबर माह डेंगू, चिकुनगुनिया के फैलाव के लिए उपयुक्त समय एवं मौसम है, परन्तु कुछ सावधानी बरत कर हम इससे बच सकते है। उन्होने कहा कि लोग घर के आस-पास गढढे, टायर, कूलर, छत पर रखे खाली बर्तन में पानी एकत्र न होने दें। इसमें से उत्पन्न मच्छर बीमारियों की जड़ है सभी छोटे-बड़े लोग फुल आस्तीन का कपड़ा पहने और सोते समय मच्छरदानी लगाये।
उन्होने कहा कि 01 सितम्बर से संचालित इस अभियान के लिए प्रत्येक आशा को मानदेय दिया जायेंगा। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी माइक्रो प्लान के अनुसार आशाओं का घर-घर भ्रमण सुनिश्चित कराये।
उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि मिनी पीकू तथा ईटीसी वाले सीएचसी/पीएचसी को सक्रिय करें। पूर्व में यहाॅ तैनात स्टाफ कोविड-19 में लगाये गये थे। उन्हें इन सेण्टर पर पुनः तैयार किया जाय। उच्च ग्रेड के बुखार वाले रोगियों को इसमें रख कर उनका समुचित ईलाज किया जायं। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि इन सेण्टर के वेन्टीलेटर एवं जनरेटर आदि जो कोविड के कारण अयंत्र भेजे गये थें, उन्हे पुनः स्थापित कराये।
उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता अभियान नियमित रूप से संचालित करें। शैलो हैण्ड पम्प के स्थान पर इण्डिया मार्क टू हैण्ड पम्प का पानी पीने या पानी उबाल कर पीने के लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि 16 जेई/एईएस से अतिसंवेदनशील गाॅव के अतिरिक्त अन्य गाॅव के तालाबों में गम्बूसिया मछली डलवाये।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 01 से 31 अगस्त तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की समीक्षा किया। बैठक का संचालन करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 आईए अंसारी ने बताया कि जिले में एक जेई तथा 15 एईएस के मरीज मिले है। उनके गाॅव में सभी निरोधात्मक कार्यवाही पूरी कर ली गयी है। बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, विनय सिंह, डाॅ0 सीके वर्मा, सावित्री देवी, संदीप वर्मा, संजेश श्रीवास्तव एवं प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।

