दिब्यांगजन की समस्याओं को निस्तारण हेतु परिवहन कार्यालय विस्तार पटल आईटी आई में कैम्प लगाकर समस्या का हुआ निस्तारण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दिब्यांगजन की समस्याओं को निस्तारण हेतु परिवहन कार्यालय विस्तार पटल आईटी आई में कैम्प लगाकर समस्या का हुआ निस्तारण

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)/  दिब्यांगजन की समस्याओं को निस्तारण हेतु परिवहन कार्यालय विस्तार पटल आई टी आई दिनांक,11,2,2021को कैम्प लगाकर समस्या का निस्तारण किया गया।

।सम्भागीय परिवहन अधिकारी सगीर अहमद अंसारी ने दिब्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवहन विभाग में दिब्यांगजनों के आने जाने के लिए रैम्प की सुविधा व अलग से काउंटर की सुविधा, लर्निंग लाइसेंस की अलग ऑन लाइन ,अशक्त वाहन के लिए सरल टेस्ट विधि द्वारा लाइसेंस प्रदान करने की सुविधा,दिब्यांगजनों के लिए निर्मित अशक्त वाहन की बिना टैक्स के रजिस्ट्रेशन कराना, मात्र50प्रतिशत धनराशि लेकर बीमा की सुविधा, परिवहन निगम के बसों में दिब्यांगजनों हेतु चार आरक्षित सीटों की और80प्रतिशत या अधिक विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर एक सह यात्री को निःशुल्क यात्रा की सुविधा,और तमाम ब्यवस्था पर प्रकाश डाला।

दिब्यांग पंकज श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि निगम की बसों में परिचालक द्वारा चढ़ने पर मना किया जाता है किसी तरह बैठ गए तो सीट नहीं देते,दिब्यांग राधेश्याम पाण्डे, वीरेंड कुमार ने भी अपनी बात रखते कहा हम सबको हॉस्पिटल में भी सुनवाई नही होती।

।इसी कड़ी में उ0प्र0शासन के निर्देशानुसार जन जागरूकता व राष्ट्रीय सड़कसुरक्षा माह मनाए जाने की कड़ी में11,2,2021को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरुण प्रकाश चौबे द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले चालकों एवं दोपहिया ओवर लोड संचालन करने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन करवाई की गई।

error: Content is protected !!
×