दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी प्रधान गिरफ्तार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी प्रधान गिरफ्तार

बस्‍ती :- (संवाददाता) कलवारी पुलिस ने दो माह पहले 12 वर्षीय मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी  प्रधान को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। थानाध्यक्ष विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का अरोपी कुसौरा बाजार में है। सूचना पर टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंंचकर उसे गिरफ्तार करके  जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
×