देवरिया में हुआ मिशन शक्ति का आयोजन
बस्ती । मंगलवार को बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के संविलियन विद्यालय रामपुर देवरिया के परिसर में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज के चौकी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि बेटियां निडर बने और किसी भी परिस्थिति में धैर्य न खोये। संकट की स्थिति में पुलिस और अपने अभिभावकों को सूचना दें। बेटियों को डरने जैसी कोई बात नहीं है।
संविलियन विद्यालय में लगी मिशन शक्ति पाठशाला में प्रधानाचार्य राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित पुष्पलता पाण्डेय ने कहा कि बचपन से ही छात्रों को यह प्रेरणा मिलनी चाहिये कि किसी भी संकट की स्थिति का वे सामना कर सके। उन्होने छात्रों से कहा कि वे निडर, साहसी बने और संभव हो तो कानूनों की भी जानकारी हासिल करें। बताया कि समय-समय पर छात्रों को ऐसी जानकारियां उपलब्ध करायी जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गीता वर्मा, प्रेमलता यादव, शाहनवाज अंसारी, सुमन देवी, दीपक त्रिपाठी, नेहा पाण्डेय, रेखा पाण्डेय, शबनम आदि शामिल रहे।