देश के सबसे युवा IAS में से एक होगी कुपवाड़ा की ये लड़की
UPSC CSE 2019: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की 23 साल की नादिया बेग ने संघ लोक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है. नादिया ने इस परीक्षा में 350वीं रैंक हासिल की है. नादिया बेग के माता-पिता सरकारी शिक्षक हैं. नादिया जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) स्नातक हैं.
नादिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये मेरा दूसरा अटेंप्ट था, मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है.कश्मीर से आकर मैंने दिल्ली में तैयारी की. अब मुझसे मेरे इलाके के बहुत से लोग सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे.
कुपवाड़ा के पुंजवा गांव में कक्षा 12 की परीक्षा पास करने के दिन ही उन्होंने आईएएस बनने का ख्वाब देखा था. नादिया ने अपनी स्कूली शिक्षा कुपवाड़ा जिले के सरकारी स्कूलों से की. फिर 12 वीं के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से स्नातक की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आ गई. 2017 में स्नातक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
नादिया 2018 के पहले अटेंप्ट में प्रीलिम्स भी नहीं निकाल पाईं, लेकिन उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा.
नादिया ने इस परीक्षा में पास होने का श्रेय अपने परिवार और भाई को दिया. उन्होंने कहा कि मुझे अभी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका नहीं पता है. इसका सारा श्रेय मेरे परिवार को जाता है, विशेष रूप से मेरे भाई को, जिसने सिविल सेवाओं के लिए पढ़ाई के दौरान मुझे प्रोत्साहित किया.