नकली शराब बेचने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती :- पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव व प्रभारी स्वाट राजकुमार पाण्डेय मय टीम व सम्बन्धित थानों की टीम व आबकारी टीम बस्ती द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना कोतवाली बस्ती पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित 04 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया व 34543 शीशी ( 767 पेटी व 28 शीशी ) अवैध जहरीली शराब बरामद किया गया ।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तो में दीपक उर्फ दीपू सोनकर पुत्र रामकरन सा0 मितनजोत थाना नगर बाजार जनपद बस्ती,जितेन्द्र कुमार निगम उर्फ डिंपल पुत्र श्री रामदया निवासी ग्रा0 चरकैला थाना कलवारी जनपद बस्ती,सुरजीत कुमार पुत्र स्व. रामनरायन नि.गा. सवई परसन पोस्ट चिलमा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती,राजेश कुमार सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह ग्राम गड़हा दल थम्मन थाना पैकोलिया जनपद बस्ती चारो अभियुक्त सरकारी देशी शराब की दुकान के सेल्समैन है।
बताते चले गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछने पर बताया कि हम लोग कई महिनों से रविन्द्र प्रताप उर्फ रवि व मोहित अग्रहरी से नकली देशी शराब सस्ते दाम 20-25 रूपया पर खरीद कर सरकारी रेट पर बेचते थे उक्त दोनो लोग बाइक कार आदि से हमारे ठेके पर माल पहुँचाते थे नकली माल के बारे मे पूछने पर बता रहे है कि जो असली गत्ते मे उन्ही के बीच नकली शराब को रखकर बेचते थे । असली मे नकली मिलाने के बाद हम लोग खुद नही जान पाते कि कौन असली है कौन नकली है । उक्त कार्य से हम लोगों को काफी मुनाफा होता था ।
उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी कर थाना कोतवाली बस्ती में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व सरकारी देशी शराब के ठेकों पर सप्लाई के सम्बन्ध में शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्तीकरण के सम्बन्ध में नियमानुसार अलग से कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज कुमार गुप्ता मय टीम,प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया अनिल कुमार मय टीम,थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी मय टीमआबकारी निरीक्षक गिरजेश कुमार मय हमराह,आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी मय हमराह,हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 मनोज राय, का0 मनीन्द्र प्रताप चन्द, का0 अभिषेक तिवारी, का0 देवेन्द्र निषाद, का0 रविशंकर शाह , का0 रमेश गुप्ता स्वाट टीम जनपद बस्ती भी रहे शामिल।