नाबालिक से दुष्कर्म मामले में दो आरोपि गिरफ्तार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

नाबालिक से दुष्कर्म मामले में दो आरोपि गिरफ्तार

बस्ती :- जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत विगत दिनों हुए नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म मामले में दुबौलिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र में विगत दिवस एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अगवा कर लखनऊ ले जाकर समूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो नामजद एवं तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध दुबौलिया थाने में 363, 366, 376 डी, 323, 504, 506 एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी । आज मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष दुबौलिया अनिल कुमार ने विषेशरगंज करने से दो आरोपी मंजीत उर्फ अजय निवासी देवखर व रेहान निवासी चुईलकाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!
×