Sunday, August 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में तीन गिरफ्तार

सुल्तानपुर :- (संवाददाता) के सुल्तानपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता को पुलिस ने चलती बस के सीट के नीचे पाया. घटना बुधवार तड़के उस समय हुई जब एक निजी लग्जरी बस को चेकिंग के लिए रोका गया.

 

थाना प्रभारी (एसएचओ) अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि एक नाबालिग लड़की बस की सीट के नीचे पड़ी मिली. साथ में एक युवती और एक नाबालिग लड़का भी था. सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने कहा कि लड़की को एक घर में ले जाया गया जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

 

पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसकी सौतेली बहन ने उसे घर से दवा खरीदने के बहाने फोन किया था.उसने कहा कि उसे शिव पूजन सिंह नाम के एक व्यक्ति के घर ले जाया गया जहां उसके साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे वापस बस में लाया गया.

 

लड़की की सौतेली बहन, बस चालक और बस में सवार एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएचओ ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. मेडिकल जांच के बाद लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है.