निशुल्क प्रशिक्षण, कोचिंग का शुभारंभ 16 फरवरी को बसंत पंचमी करेंगे मुख्यमंत्री - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

निशुल्क प्रशिक्षण, कोचिंग का शुभारंभ 16 फरवरी को बसंत पंचमी करेंगे मुख्यमंत्री

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)/ गरीब एवं मेधावी  छात्र-छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मंडल स्तर पर संचालित होने वाले निशुल्क प्रशिक्षण, कोचिंग का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर करेंगे। उक्त जानकारी मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने दी है। आयुक्त सभागार में आयोजित इसकी तैयारी बैठक में उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाचार्य इस कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर्स की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मंगलवार की शाम तक उपलब्ध करा दें। साथ ही इस कोचिंग में पढ़ने के लिए छात्र छात्राओं की सूची भी उपलब्ध कराएं। छात्र-छात्राओं की सूची प्रतियोगी परीक्षा वार होगी।
उन्होंने कहा कि कोचिंग कक्षाएं मेडिकल कॉलेज सभागार, एपीएन डिग्री कॉलेज तथा किसान डिग्री कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इसमें संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा आईआईटी की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
उन्होने बताया कि उ0प्र0 प्रशासन एंव प्रबन्धन एकादमी द्वारा इस योजना का संचालन किया जायेंगा। इस हेतु समुचित बजट की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की जायेंगी। उन्होने बताया कि राज्य स्तर पर ई-लर्निंग कन्टेन्ट प्लेटफार्म एक पोर्टल के रूप में बनाया जायेंगा। इस पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारी संबंधी अनुभव साझा करते हुए बीडियों, पाठ्य सामाग्री, पुस्तक आदि अपलोड किए जायेंगा। इस कार्य में ख्याति प्राप्त संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेंगा।

उन्होने बताया कि मण्डल स्तर पर उनकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें उप निदेशक समाज कल्याण सदस्य समन्वयक तथा जिलाधिकारी, सीडीओ, डीएफओ, एसपी एंव अन्य अधिकारीगण सदस्य नामित किए गये है। बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, विभागीय अधिकारी तथा प्रधानाचार्यगण शिव बहादुर सिंह, नीलम सिंह, निलोफर उस्मानी, प्रगति यादव, शशिबाला श्रीवास्तव, यहिया खान, योगेश शुक्ला, दिनेश राम त्रिपाठी, डाॅ0 अशोक सिंह, मनोज सिंह, डाॅ0 रधुवंशमणि त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, राजेश श्रीवास्तव, डाॅ0 असलम सिद्वीकी, प्रदीप तिवारी, राधेश्याम, अरूण कुमार, मुकेश गुप्ता, अरविन्द्र त्रिपाठी, जेडी मनोज कुमार द्विवेदी, डीआईओएस डीएस यादव, रामनगीना यादव आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
×