पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल में 91 का हुआ कोविड से बचाव का टीकाकरण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल में 91 का हुआ कोविड से बचाव का टीकाकरण

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)  गुरूवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में शासन के निर्देशानुसार प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा की देख रेख में कोविड- 19 से बचाव हेतु अपरान्ह 4 बजे तक 91 चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया।

प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि टीकाकरण में मानकों का पूरा पालन कराया गया और जिन्हें टीका लगा उन्हें आधे घंटे तक रोका गया। किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। 110 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

डब्लू.एच.ओ. के मानीटर समीर श्रीवास्तव, यूनिसेफ के आशीष कुमार तिवारी, स्वास्थ्य पर्येवक्षक पंकज वर्मा, सुरक्षा कर्मी अनुनय सिंह, अभिषेक कुमार, ए.एन.एम. वैक्सीनेटर पदमजाराव, कुसुम कुमारी, मंजूलिका गौतम, प्रियंका मिश्रा, सी.एच.ओ. सीमा, अनीता वर्मा, शालिनी पाण्डेय आदि ने टीकाकरण में सहयोग किया।

 

error: Content is protected !!
×