पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कोतवाल पर लगाया नोटिस भेजने की धमकी देने का आरोप - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कोतवाल पर लगाया नोटिस भेजने की धमकी देने का आरोप

बस्तीः-  पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव ने नोटिस की धमकी दिया है। यह जानकारी अशोक श्रीवास्तव ने स्वयं दी। उन्होने कहा करीब एक हफ्ते पहले पूर्व में मीडिया दस्तक में कार्यरत पत्रकार लवकुश यादव के खिलाफ कोतवाल को प्रार्थना पत्र देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग किया था।

एक हफ्ता बीत जाने व बार बार आग्रह के बाद कोतवाल ने मुकदमा दर्ज नही तो अशोक श्रीवास्तव ने एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने ‘कोतवाल से बिना पक्षपात तहरीर के अनुसार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की अपील की थी ।अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस पोस्ट को पढ़कर कोतवाल आग बबूला हो गये और नोटिस की धमकी दे डाला।

आपको बता दें अशोक श्रीवास्तव ने लवकुश पर संस्था में न रहते हुये संस्था का फर्जी लोगों और आईडी बनवाकर उसका दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।

×