पत्रकार लवकुश यादव को मातृ शोक, पत्रकारों ने दि श्रद्धांजलि - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पत्रकार लवकुश यादव को मातृ शोक, पत्रकारों ने दि श्रद्धांजलि

बस्ती :- स्वतंत्र जनभारती समाचारपत्र के ब्यूरो चीफ और मान्यता प्राप्त पत्रकार लवकुश यादव के 52 वर्षीया माता हल्लौर नगरा निवासिनी करोड़ा देवी पत्नी रामानन्द यादव का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया।इस शौक की घड़ी में मंगलवार को लोहिया मार्केट स्थित स्वतंत्र जन भारती के कार्यालय पर पत्रकारों और समाजसेवकों ने शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पत्रकार भारतीय बस्ती के संपादक प्रदीप चन्द्र पाण्डेय,पायनियर के सोहन सिंह, संदीप गोयल, एस.पी. श्रीवास्तव, राजेश मिश्र,राजेश कुमार पांडेय,मार्तण्ड प्रभात के संपादक कपीश मिश्र,अनूप मिश्र, प्रेम चन्द्र गौड़,राकेश तिवारी,सोसल क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय,अजय श्रीवास्तव,अमर सोनी ,सवर्ण लिबरेशन फ्रंट के दीनदयाल तिवारी ,भाजपा नेता रामानंद” नन्हें” दिनेश पांडेय आदि लोग शामिल रहे।

×