परिषदीय विद्यालयों को सुविधा सम्पन्न किया जाए - उदयशंकर शुक्ल - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

परिषदीय विद्यालयों को सुविधा सम्पन्न किया जाए – उदयशंकर शुक्ल

बस्ती :-  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने गुरूवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा को 13 सूत्रीय ज्ञापन देते हुये विद्यालयों के समस्याओं के समाधान की मांग करते हुये परिषदीय विद्यालयों को निजी स्कूलों की तरह संसाधन से समृद्ध किये जाने की मांग की ।

ज्ञाापन देते हुये शिक्षकों ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को पर्याप्त संसाधन की आवश्यकता है जिससे वे निजी स्कूलों से बेहतर पठन पाठन का वातावरण बना सके।

सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि बस्ती के लगभग 1 हजार विद्यालयों में बाउन्ड्रीवाल नहीं है, 62 विद्यालयों में छात्रों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता नहीं है और 125 विद्यालयों में बालक, 92 विद्यालयों में बालिका शौचलाय नहीं है। 174 विद्यालयों में शौचालय, मूत्रालय, नल, जलापूर्ति के व्यवस्था की आवश्यकता है। 584 विद्यालयों में शौचालय, मूत्रालय का टाइलीकरण लम्बित है। 1958 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय की आवश्यकता है।

202 विद्यालयों में मल्टीपल हैण्डवाशिंग यूनिट, 119 विद्यालयों में रसोईघर, 155 विद्यालयों में दिव्यांग शुलभ रैंप व रेलिंग एवं 1544 विद्यालयोें के कक्षा कक्षों का टाईलीकरण नहीं हुआ है। 349 विद्यालयों में बिजली ही नहीं पहुंची, 164 के कक्षा कक्षों में वायरिंग की आवश्यकता है। यहीं नहीं अधिकांश विद्यालयों में डेस्क, बेंच आदि की व्यवस्था नहीं है।

संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों को निजी स्कूलों के समानान्तर तभी विकसित कर सकेगी जब स्कूलों में पर्याप्त आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो। इस दिशा में तत्काल प्रभाव से पहल, बजट आवंटित कर कार्य कराये जाने की आवश्यकता है।

ज्ञापन सौंपने वालों में अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, शैल शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×