पावर हाउस की लापरवाही के कारण लाइनमैन की मौत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पावर हाउस की लापरवाही के कारण लाइनमैन की मौत

बस्ती :- (संवाददाता)बस्ती के कप्तानगंज क्षेत्र में करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत। कप्तानगंज क्षेत्र के बेलघाट के लाइनमैन प्रदीप सोनी पुत्र भागीरथ सोनी जिन कि उम्र 38 वर्ष थे,वे रूईया गांव मे एक खम्भे पर लाइन ठीक कर रहे थे,उसी समय अचानक बिजली सप्लाई आ गयी, जिससे मौके पर लाइनमैन की मौत हो गयी ।

कप्तानगंज की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । लाइनमैन के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।लाइनमैन के पत्नी के अलावा दो लड़के ओर आज लड़की भी है। जिससे परिवार का सहारा भी छीन गया | घटना सुनते ही लाइनमैन का भाई दिल्ली से घर आ रहा था । भाई की मौत का दुखद समाचार से रास्ते मे उसकी तबीयत काफी खराब हो गयी है। जिससे रास्ते मे लखनऊ के पास किसी सरकारी अस्पताल मे दवा चल रहा है।

error: Content is protected !!
×