Tuesday, November 11, 2025
बस्ती

पावर हाउस की लापरवाही के कारण लाइनमैन की मौत

बस्ती :- (संवाददाता)बस्ती के कप्तानगंज क्षेत्र में करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत। कप्तानगंज क्षेत्र के बेलघाट के लाइनमैन प्रदीप सोनी पुत्र भागीरथ सोनी जिन कि उम्र 38 वर्ष थे,वे रूईया गांव मे एक खम्भे पर लाइन ठीक कर रहे थे,उसी समय अचानक बिजली सप्लाई आ गयी, जिससे मौके पर लाइनमैन की मौत हो गयी ।

कप्तानगंज की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । लाइनमैन के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।लाइनमैन के पत्नी के अलावा दो लड़के ओर आज लड़की भी है। जिससे परिवार का सहारा भी छीन गया | घटना सुनते ही लाइनमैन का भाई दिल्ली से घर आ रहा था । भाई की मौत का दुखद समाचार से रास्ते मे उसकी तबीयत काफी खराब हो गयी है। जिससे रास्ते मे लखनऊ के पास किसी सरकारी अस्पताल मे दवा चल रहा है।