पुरानी बस्ती थाने के एक दरोगा और तीन सिपाही थे 30 लाख की लूट कांड के असली आरोपी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पुरानी बस्ती थाने के एक दरोगा और तीन सिपाही थे 30 लाख की लूट कांड के असली आरोपी

बस्ती :- (संवाददाता)  एक बार फिर वर्दी दागदार हो गई। एक तरफ जहां सुशासन की बात की जारही है वहीं दूसरी रक्षक भक्षक बनी हुई है। महाराजगंज में हुई 30लाख की लूट के आरोपी पुरानी बस्ती में तैनात दारोगा व दो सिपाहि निकले । अनान फानन में पुलिस अधीक्षक ने पुरानी बस्ती के लगभग पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दियाागया ।कुल 12 पुलिस कर्मी एस ओ और एक दरोगा भी ।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व सर्विलांस की मदद से गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दारोगा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें उप निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, कां. संतोष यादव व महेन्द्र यादव शामिल थे। इनके कब्‍जे से घटना में इस्‍तेमाल हुई बोलेरो, लूटी गई रकम व गहने बरामद हुए हैं।वारदात में शामिल एक अन्‍य सिपाही की तलाश चल रही है।

महराजगंज जिले के रहने वाले सर्राफ व उनके मुनीम केे साथ 30 लाख लूट हुई थी।जिसमे ये आरोपी शामिल थे।सभी आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

क्या थी घटना

महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी सराफा कारोबारी तारकेश्वर वर्मा के भाई दीपक और दूसरे कारोबारी गौतम वर्मा के कर्मचारी रामू वर्मा बुधवार को गहनों की खरीददारी करने बस से लखनऊ जा रहे थे। दीपक के पास 11.10 लाख रुपये नकद व करीब पांच लाख रुपये का सोना व रामू के पास 6 लाख रुपये नकद व करीब 8 लाख रुपये सोना (जेवरात गलाकर तैयार किया गया सोना) था। दोनों एक ही बैग में रुपये व सोना लेकर जा रहे थे।

गोरखपुर में रेलवे बस स्‍टेशन पर वर्दीधारी दारोगा व दो सिपाहियों ने उन्‍हें पकड़ लिया। तस्‍करी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कार्मल स्कूल की तरफ ले गए। पूछताछ करने के बहाने वहां से टेंपों में बैठाकर नौसढ़ ले गए। जहां पिटाई करने के बाद गहने व रुपये से भरा बैग छीन लिया।

पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच व नौसढ़ चौकी प्रभारी बदमाशों की तलाश में थे। रेलवे बस स्‍टेशन, कार्मल रोड, नौसढ़ व सहजनवां में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में मिले फुटेज के आधार पर टीम बस्‍ती पहुंची।

सर्विलांस की मदद से पुरानी बस्‍ती थाने पहुंच घटना में इस्‍तेमाल बोलेरो के साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दारोगा व दो सिपाहियों को दबोच लिया।दीपक व रामू ने फोटो देखकर वारदात को अंजाम देने वाले दारोगा व सिपाहियों को पहचान लिया। आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्‍होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

×