पूर्वाचल राज्य हिन्दू महासभा (रा.) का द्वितीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पूर्वाचल राज्य हिन्दू महासभा (रा.) का द्वितीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बस्ती :- 14 दिसम्बर पूर्वाचल राज्य हिन्दू महासभा (रा.) का द्वितीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारो सोमवार को प्रेस क्लब मे आस्था के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि पं. सुजीत आजाद ने स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमे चन्द्रशेखर आजाद जैसे अमर बलिदानियों से प्रेरणा लेकर नये भारत का निर्माण करना होगा। इस दिशा में युवाओं को विशेष भूमिका निभानी होगी ।

पूर्वाचल राज्य हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक करपात्री जी महाराज ने कहा कि भारतीय ऋषि मुनियों ने हमें जो ध्येय बताये हँ उस पर पर चलकर ही देश का कल्याण संभव है | राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने कहा कि महासभा युवाओं को लक्ष्य लेकर आगे बढ रही है, शीघ्र इसके बेहतर परिणाम सामने आ्येगे, उन्होने कार्यकर्ताओं के विस्तार पर जोर दिया।

कार्यकम को उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा, नन्दीश्वरदत्त ओ्ा, संध्या दीक्षित, डा. वागीश शुक्ल. इन्द्र प्रकाश शुक्ल आदि ने सम्बोधित करते हुये दिशा दृष्टि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभूतियों को अभय दूबे, विजय ठाकुर, राजेश पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, एस पी. श्रीवास्तव, तरवेज आलम, मनीष श्रीवास्तव, राजकमार पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, विमल पाण्डेय, बब्बू शुक्ल, आशुतोष मिश्र, पंकज, प्रदीप शर्मा, अंकित शर्मा, राजेश गुप्ता, धमेन्द्र यादव, दीपक यादव, ओम प्रकाश, अरविन्द ` कुमार, जितेन्द्र पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, दिलीप गिरी, चन्द्र प्रकाश आदि को अग वस्त्र प्रशस्ति पत्र. स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया।

 

 

error: Content is protected !!
×