प्रबन्ध निदेशक परिवहन राज शेखर कोरोना पॉजिटिव, पीजीआई में भर्ती - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

प्रबन्ध निदेशक परिवहन राज शेखर कोरोना पॉजिटिव, पीजीआई में भर्ती

 

लखनऊ :- बस्ती के  जिलाधकारी रहे यूपी परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद राजशेखर को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टरों की निगरानी उनका इलाज चल रहा है।

बीते शनिवार राजशेखर के कार्यालय के मुख्य प्रधान प्रंबधक को एआर रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उसके बाद राजशेखर की तबीयत खराब हुई। प्रबंध निदेशक राजशेखर ने सोमवार कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद कोरोना की पुष्टि के राजशेखर को पीजीआई लाया गया है,उनका पीजीआई में इलाज चल रहा है।

एमडी राजशेखर ने जानकारी दी कि पिछले 2 दिनों से मुझे कोविड के हल्के लक्षण थे। सोमवार को मैंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। डाक्टरों की देखरेख हूं। कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन कर रहा हूं। हम अपने सभी मुख्यालय अधिकारियों का कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं और कल से परीक्षण शुरू हो गया है।

1
error: Content is protected !!
×