प्रभारी मंत्री मोती सिंह ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित लोगों को दिया टूलकिट
बस्ती : – उत्तर प्रदेश ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत हलवाई के लिए श्रीमती नीलम देवी तथा दुर्गेश कुमार को टूलकिट, सुनील कुमार प्रजापति को कुम्हारी के लिए,संजय तथा अनिल कुमार को बढई के लिए टूलकिट प्रदान किया। इस योजना के अन्तर्गत इन्हें पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूहो को रिवालविंग फंड में 70 समूह, सीआईएफ में 82 समूह एवं सीसीएल में 05 समूह को रू0 10570000.00 (रूपया एक करोड़ पाॅच लाख सत्तर हजार) की धनराशि का समूहो को वितरण किया। उन्होंने विकास खण्ड साॅऊघाॅट के ग्राम छपिया में डाक्टर राममनोहर लोहिया स्वयं सहायता समूह की अंजू देवी एवं शकुन्तला देवी, ग्राम भादी बुजुर्ग में माँ दुर्गा स्वयं सहायता समूह की रेखा तथा सरस्वती,चांद स्वयं सहायता समूह की शीला तथा मंजू तथा जय भीम स्वयं सहायता समूह की शकुन्तला एवं शीला, ग्राम कैसवारा में दीपक स्वयं सहायता समूह की अर्चना एवं शीला को चेक सौपा।
उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम दुबौली मिश्र के कान्ती देवी,संतोषी देवी, गीता देवी,अर्जुन,किरन एवं जानकी देवी को प्रधानमंत्री आवास की चाभी तथा सहजन का पेड वितरित किया।
इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी,संजय प्रताप जायसवाल,रवि सोनकर,चन्द्र प्रकाश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका,पीडी आरपी सिंह, मनीष शुक्ला एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।