फिल्म सिटी नहीं किसान उन्नति पर ध्यान दे योगी सरकार-चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामाजी) - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

फिल्म सिटी नहीं किसान उन्नति पर ध्यान दे योगी सरकार-चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामाजी)

बस्ती :-  सूबे की राजधानी लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुम्बई के तर्ज पर फिल्म सिटी बनाये जाने पर प्रतिकृया व्यक्त करते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश फिल्मी कलाकारों का नही किसानों का प्रदेश है जो कि पूरे देश को जीवन यापन हेतु खाद्यान्न उपलब्ध कराता है सरकारी नीतियों के उपेक्षा का शिकार होता ने के बाद भी हमारा प्रदेश दुग्ध, फल व अनाज उत्पादन में प्रथम स्थान पर है इतना ही नहीं राज्य के राजस्व में भी कृषि क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान है। किन्तु पूर्ववर्ती सरकारों की भांति वर्तमान की योगी सरकार का भी ध्यान कृषि क्षेत्र की तरफ नहीं है जिस तरह अखिलेश सरकार ने रोजगार न देकर बेरोजगारी भत्ता वितरित किया उसी तरह योगी सरकार कृषि उत्पाद का उचित दाम न देकर किसान सम्मान निधि के नाम पर कृषकों को गुमराह कर रही है उन्होंने कहा कि योगी सरकार फिल्म सिटी की जगह कृषि उन्नति पर ध्यान दे जिससे किसान खुशहाल हो नौजवानों को रोजगार मिले व प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि हो व उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बने।

error: Content is protected !!
×