बच्चो को बीमारी से बचाव के लिए विशेष टीका कारण अभियान 7 दिसंबर को
बस्ती :- बच्चों को बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण का विशेष अभियान आगामी 7 दिसंबर सोमवार को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि कंप्यूटराइज बच्चों की डयूलिस्ट, पैरासीटामाल का सिरप, मानक के अनुसार सुपरवाइजर की तैनाती तथा माइक्रो प्लान अपडेशन समय से कर लिया जाए।
उन्होने कहा कि टीकाकरण सेशन समय से शुरू हो तथा समय से समाप्त हो। ड्यूलिस्ट के अनुसार बच्चों की सूची प्रत्येक आशा के पास होनी चाहिए, जो एक दिन पहले घर-घर जाकर उन्हें टीकाकरण की जानकारी दे। उन्होने कहा कि अभियान के दिन शतप्रतिशत सुपरवाईजर सभी सेशन का वीजिट करेंगे तथा जिले से वरिष्ठ अधिकारी भी फील्ट में जायेंगें।
उन्होने निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में टीकाकरण कराने का विरोध किया जा रहा है, उसकी सूचना एमओआईसी संबंधित एसडीएम को देंगे तथा टीकाकरण के दौरान उन्हेें साथ मेें लेकर जायेंगे। उन्होने निर्देश दिया कि विशेष टीकाकरण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। ग्राम प्रधान का सहयोग प्राप्त किया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पिछले माह के अभियान में सुपरवाईजर द्वारा फील्ड वीजिट न किए जाये कम्प्यूटराईज्ड डयूलिस्ट न तैयार करने तथा मानक से कम टीकाकरण पाये जाने पर परसरामपुर, सल्टौआ, दुबौलिया तथा बनकटी के एमओआईसी को चेतावनी पत्र जारी किया जाय। यदि इस माह के अभियान में भी कमिया पायी जाती है तो आरोप पत्र निर्गत किया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर कम्पतानगंज तथा रूधौली के एमओआईसी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि टीकाकरण अभियान में तैनात सुपरवाईजर को शतप्रतिशत फील्ड वीजिट करना होगा। अनुशासनहीनता पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेंगीं उन्होने पीसीवी 1, पीसीवी 2, पेन्टा 1 कवरेज की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि बच्चों का ड्रापआउट रेसियों कम किया जाय।
बैठक का संचालन डब्लूएचओ के डाॅ0 स्नेहल ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 सीके वर्मा, आलोक राय, सावित्री देवी, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।