बस्ती के गायत्री मंदिर के पुजारी के पुत्र पर तेजाब फेंकने की धमकी देने का लगा आरोप - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बस्ती के गायत्री मंदिर के पुजारी के पुत्र पर तेजाब फेंकने की धमकी देने का लगा आरोप

बस्ती :- तथाकथित बस्ती का गायत्री मंदिर परिवार अब महिलाओं पर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा है । गायत्री मंदिर पर ये आरोप चनानी निवासी ममता शुक्ला ने लगाया है।उनके अनुसार गायत्री मंदिर के पुजारी के पुत्र और पुजारी ने उन पर तेजाब फेंकने और जान से मारने कि धमकी दी है।घटना 4 नवम्बर की है।

उन्होंने बताया कि उनके यहां रहने वाला कृष्णा गायत्री मंदिर में पिछले 10 वर्ष से ज्यादा समय से कैंटीन चला रहा है। लेकिन कुछ दिन पूर्व उसकी कोराना जांच मंदिर में करवाई गई और के जांच में कोराना संक्रमित होने पर कवारेंटिन्न सेंटर भेज दिया गया।

और दूसरे दिन कुछ लोग ताला तोड़ कर दिन दहाड़े कैंटीन (दुकान) का सारा सामान उठा ले गए । जब इस बातकीसूचना कृषना के परिवार को मिली तो आे लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक समान गायब हो चुका था और गायत्री मंदिर की तरफ से दूसरा ताला लगा दिया गया था दुकान में।
कृष्णा की पत्नी के साथ पहुंची ममता शुक्ला ने जब इस विषय पर मंदिर में मौजूद लोगो से पूछताछ करनी चाही तो। पुजारी रामप्रसाद तिवारी का बेटा उनके साथ मारपीट पर उतारू होगया ।उसने ने अपमानजनक व्यवहार करते हुये धक्का दिया और कपड़े फाड़ दिये, भद्दी गालियां और तेजाब फेंकने की धमकी दी।

ममता शुक्ला ने बताया कि मेरे परदादा पण्डित कमला प्रसाद शुक्ल ने गायत्री मंदिर के लिये जमीन दान दिया था। इसमे गरीब युवा कृष्णा को एक कमरे में कैंटीन चलाने की अनुमति दी गयी थी। कृष्णा बेहद गरीब युवा है जिसकी परवरिश मेरे परिवार ने की। मन्दिर के मुख्य पुजारी रामप्र्रसाद तिवारी व उनके सहयोगियों ने पिछले दिनों साजिश के तहत कृष्णा को कोरेनटीन कराकर कैंटीन का ताला तोड़कर सामान उठा ले गए ।

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

यह बातें राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश अध्यक्ष एवं कोतवाली थाना क्षेत्र की जामडीह (चननी) निवासी ममता शुक्ला ने कहीं।
आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होने कहा मैं घटना कि सूचना देने कोतवाली पहुंची और महिला हेल्प डेस्क बैठी पुलिसकर्मी को पूरा मामला बताया। कहा गया साहब नही हैं बाद में आइये। ममता का कहना है उन्होने मामले से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया, उन्होने कहा आपके साथ गलत नही होने पायेगा, जांच कराकर कार्यवाही करायेंगे।

ममता शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगाया है। कृष्णा की पत्नी बीना ने इस संबंध में शिकायत कि थी।
लेकिन कोतवाली पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुये मन्दिर के मुख्य पुजारी राम प्रसाद त्रिपाठी की तहरीर पर बगैर किसी जांप पड़ताल के ममता शुक्ला के खिलाफ धारा 147,352, 504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया। मन्दिर में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ममता शुक्ला के साथ कृष्णा की पत्नी बीना भी थी।

उन्होने दावे के साथ कहा पुलिस साजिशकर्ताओं से मिली हुई है। ममता शुक्ला ने यह भी कहा कि कृष्णा कोरोना पाजिटिव हुआ तो अकेले कृष्णा की कैंटीन में ताला क्यों बंद किया किया गया , फिर किसी और की जांच क्यों नही हुई, यहां तक कि जहां कृष्णा रहता है या उसकी पत्नी बच्चे किसी की जांच नही कराई गयी। अकेले कृष्णा को कोरेनटीन कर दिया गया। पूरे मामले को एक साज़िश के तहत अंजाम दिया गया। ममता शुक्ला ने उच्चाधिकारियों से प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर सख्त कार्यवाही की मांग किया है।

कैंटीन के संचालक कृष्णा से इस विषय पर जब फोन से बात कर जानकारी ली गई तो उसने बताया कि उसको भी ये बात फोन से ही पता चला है कि दुकान का सामान कोई उठा ले गया उसने बताया कि इसके पहले भी एक बार दुकान में ताला तोड़कर चोरी हो चुकी है

लेकिन तब मंदिर वालो ने पुलिस कम्पलेन नहीं करने दिया था और फिर एक बार फिर चोरी हो गई।अब आके देखते है क्या करना है दुकान में बहुत समान रखा था पैसे भी थे। अब तो सब चला गया।

error: Content is protected !!
×