बस्ती महोत्सव में सहयोग करेगा एलपीजी डिस्ट्रीव्यूटर्स फेडरेशन
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात )/ आल इण्डिया एलपीजी डिस्ट्रीव्यूटर्स फेडरेशन ने तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव में हर स्तर पर भागीदारी का निर्णय लिया है। अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि बस्ती का सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्व समूचे विश्व में है। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जन्म का कारक मखौड़ा जहां बस्ती में स्थित है वहीं इस मण्डल की माटी में महात्मा बुद्ध, कबीर के संदेश रोम-रोम में बसे हैं। यह महोत्सव जहां स्थानीय कलाकारों के लिये एक बड़ा अवसर है वहीं सांसद हरीश द्विवेदी के संयोजन में कला, संस्कृति, साहित्य के विकास को नया आयाम मिलेगा। जन सहयोग से होने वाले इस उत्सव में फेडरेशन हर स्तर पर सहयोग करेगा।
इसी कड़ी में फेडरेशन पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र को पत्र देकर सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही आग्रह किया कि घरेलू गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिये दिशा निर्देश जारी किया जाय।
फेड़रेशन की बैठक में रत्नाकर धुसिया, अशोक सिंह, प्रत्युष विक्रम, माधव सिंह, अशोक सिंह आदि शामिल रहे।